युवक की संदेहात्मक स्थिति में मौत, परिजनों में मचा कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर बिंटोलिया गांव के एक युवक की उड़ीसा में संदेहात्मक स्थिति में मौत हो गई। उड़ीसा पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार को जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी ललिता देवी, माता गीता देवी का चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक युवक नवलपुर बिनटोलिया गांव निवासी काबिलाश यादव का 40 वर्षीय एकलौता पुत्र मंटू कुमार यादव बताया जाता है, जो घर का एकमात्र कामसूत पुत्र था और माता-पिता के बुढ़ापे की लाठी का सहारा था। उसकी मौत से माता-पिता, पत्नी सहित एक नौ वर्षीय पुत्र लक्की व पुत्री अंशिका और रुचि के जीने का सहारा छिन गया है।
बताया जाता है कि मंटू यादव अपनी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए अपने मामा के साथ उड़ीसा में रहकर कंस्ट्रक्शन में ठेकेदारी का काम करते थे। उड़ीसा के रंगली में काम चल रहा था। पिछले सोमवार की शाम को उसके कमरे में संदेहात्मक स्थिति में मंटू का शव पाया गया। जिसकी सूचना उसके मामा ने परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद उड़ीसा पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। गांव पर शव पहुंचते की मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया।