खाद की कालाबाजारी से परेशान होकर हजारों किसानों ने जिला कृषि कार्यालय का किया घेराव!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में खाद की कालाबाजारी से परेशान होकर हजारों किसानों ने जिला कृषि कार्यालय का किया घेराव, 6 घंटे तक किसी को अंदर जाने नहीं दिया और ना ही किसी को अंदर से बाहर आने दिया।
बताया जाता है कि कटिहार में खाद की कालाबाजारी से इन दिनों कटिहार जिले के किसान काफी परेशान है। दुकानदार खाद के बोरे को ऊंचे दामों पर बेच रहे है। इस समस्या को लेकर किसानों के द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले पर संज्ञान लेने को लेकर मांग किया था। जब प्रखंड कृषि पदाधिकारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन दिया। जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन देने के बाद भी खाद की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। खाद की कला बाजारी रोकने को लेकर आजम नगर, सालमारी और प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र से हजारों किसान जिला कृषि कार्यालय पहुंचे और जिला कृषि कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों को कार्यालय के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था और ना ही अंदर से किसी अधिकारी को बाहर आने दिया जा रहा था। लगभग 6 घंटे तक किसानों ने जिला कृषि कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी करते रहे। किसानों के द्वारा घेराव करने की जानकारी मिलने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी उन किसानों से मिलने पहुंचे और किसानों से 7 दिन का समय मांगा और कहा कि इन 7 दिनों के अंदर आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी की बातों को सुनकर किसानों का गुस्सा समाप्त हुआ और अपने प्रदर्शन को समाप्त किया और वहां से अपने घर लौट गए। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने कार्यालय का घेराव किया था।