दवा पहुंचाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को मिले तीन नए वाहन!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिले में दवा को पूरे क्षेत्र पहुंचाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा तीन नए वाहन जिला स्वास्थ्य समिति को प्रदान किया गया।
जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र पर दवा पहुंचाने में होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा औषधि भंडारण वैन जिले को उपलब्ध कराया गया।
इस वाहन के कटिहार पहुंचने पर सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा जो दवाएं उपलब्ध कराई जाती थी, उन दवाओं के लाने और ले जाने के लिए या तो सरकारी वाहनों का इंतजार करना पड़ता था या प्राइवेट वाहन के द्वारा उनके लाने और पीएचसी एवं अन्य सरकारी स्वस्थ केंद्रों पर पहुंचाने का कार्य किया जाता था। लेकिन अब इन कार्यों के निष्पादन में काफी सहूलियत होगी।