Speechgear के कार्यालय का हुआ उद्घाटन!
36 नवजात शिशु में एक औटीस्टिक शिशु पैदा ले रहा है। इन बच्चो के उपचार में स्पीच थिरैपिस्ट की अहम भूमिका है- डॉ वीपी साह
नई दिल्ली/नोएडा: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: ऑटिजम के उपचार में लगी संस्था का देश के जाने माने शिक्षाविद और ऑटिज्म विशेषज्ञ डॉ वीपी साह ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में ऑटिजम एक बड़ी समस्या है। इसमें बच्चे को संप्रेषण, व्यवहार और समाजीकरण की समस्या होती है। हाल के अनुसंधान से पता चला है कि 36 नवजात शिशु में एक औटीस्टिक शिशु पैदा ले रहा है। इन बच्चो के उपचार में स्पीच थिरैपिस्ट की अहम भूमिका है। परंतु स्पीच थिरैपी के लिए जिस सामग्री की जरुरत पड़ती है उसे विदेशों से मँगवाना पड़ता था। इस कारण यह कठिन, महँगा और आम लोगो के पहुँच के बाहर था। देश में एक पिता जिनका स्वयं का बच्चा ऑटिस्टिक है इसको समझा और इस तरह की सामग्री को देश में ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर दिया है।
आपको बता दें कि भरत चंद्र एक इंजीनियर है, जिन्होंने नौकरी से त्यागपत्र देकर Speechgear नाम से नोएडा में एक इंडस्ट्री लगा दी है। यहां ऑटिजम के उपचार के हर प्रकार की सामग्री उपलब्ध है। जाने माने स्पीच थिरैपिस्ट और ऑटिजम के विशेषज्ञ डॉ वीपी साह जो ग़ाज़ियाबाद में इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिहैबीलिटैशन में प्रोफेसर है, ने शनिवार को इस इंडस्ट्री का ऊद्धघाटन किया। इस अवसर पर जाने माने स्पेशल एजुकेटर श्रीमति मंजू गुप्ता जो ऑटिस्टिक बच्चों के साथ कई वर्षों से कर रही है को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में देश प्रदेश के विशेषज्ञों ने पधारकर इंडस्ट्री का अवलोकन किया। अंत में श्री भरत चन्द्रा ने सबको धन्यवाद ज्ञापन दिया।