सदर अस्पताल में मीडिया को प्रबंधित करने पर बजरंग दल के सदस्यों ने बैनर को फाड़ कर हटाया!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार सदर अस्पताल में मीडिया को प्रबंधित करने पर बजरंग दल के सदस्यों ने आक्रोश किया व्यक्त, बैनर को फाड़ कर हटाया।
अस्पताल प्रशासन की ओर से तीन दिन पूर्व जिले के सभी मीडिया कर्मियों को अस्पताल के अंदर आने से प्रतिबंध लगा दिया था। जिसे लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर बैनर चिपकाया गया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर बैनर को फाड़ कर फेंक दिए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्थाओं को मीडिया लगातार उजागर कर रही है। जिससे अस्पताल प्रशासन पूरा तिलमिला गए है और उन्होंने मीडिया को ही बैन कर दिया है। ताकि अस्पताल में मीडिया ना पहुंचे और यहां की कुव्यवस्थाओं के बारे में किसी को जानकारी ना मिले। अस्पताल प्रशासन की इस सोच पर बजरंग दल के सदस्यों ने पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है। अगर मीडिया कुव्यवस्था और खामियों को उजागर नहीं करेंगे तो जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि कैसे संज्ञान लेंगे।