पीड़िया पर्व को लेकर माँझी के राम घाट पर उमड़ी भीड़। बहन व भाई का पर्व सम्पन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: भाई बहन के सामाजिक व आध्यात्मिक रिश्ते को मजबूत करने वाला तथा भोजपुरी क्षेत्र में प्रचलित पीडिया पर्व को लेकर मंगलवार की सुबह माँझी के राम घाट स्थित सरयू नदी के किनारे युवक युवतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह-सुबह डीजे के साथ दर्जनों चार पहिया वाहनों पिकअप, ट्रैक्टर, टैम्पो आदि पर सवार होकर युवतियों ने सरयू नदी में पीड़िया प्रवाहित कर पर्व का विधिवत समापन किया। राम घाट पर समूह बना कर युवतियों की टोली डीजे की धुन पर थिरकती रही जो आकर्षक का केंद्र बनी हुई थी। वाहनों की लंबी कतार को नियंत्रित करने के लिए माँझी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
दूर दराज से आई युवतियों ने बताया कि गोवर्धन पूजा में प्रयोग में लाये जाने वाले गाय के गोबर के एक एक पीड़िया को साक्षी मानकर बहनें सवा महीने तक दीपक जला कर पीड़िया से अपने भाई की लम्बी उम्र के लिए ईश्वर से मन्नत मांगती है। तथा मान्यता के अनुसार गोबर की पीड़िया नदी या तालाब में प्रवाहित कर विषर्जन करती है।
इस दौरान पीडिया दहाने के बहाने रामघाट पहुँची युवतियाँ सेल्फी लेने के उद्देश्य से माँझी रेलपुल पर चढ़ गईं। सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने युवतियों को खदेड़ कर बाहर निकल दिया जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा।