बालक-बालिकाओं ने नशा मुक्त समाज बनाने को ली शपथ!
हरिद्वार (उत्तराखंड): नशा मुक्त देवभूमि बनाने को हरिद्वार पुलिस कर रही लगातार "चौपाल" कार्यक्रम आयोजित। आमजन से की अपील,नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने में करें पुलिस का सहयोग। SSP हरिद्वार के निर्देशन पुलिस द्वारा जनपद के गाँवों तथा विद्यालयों में चौपाल लगाकर नशे के विरुध्द जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस क्रम में आज "कोतवाली रानीपुर" पुलिस द्वारा तक्षशिला स्कूल में, "कोतवाली लक्सर" पुलिस द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में, "थाना श्यामपुर" पुलिस द्वारा पंचायत घर श्यामपुर में तथा "थाना भगवानपुर" पुलिस द्वारा इनायतपुर के राजकीय हाईस्कूल में चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्त गांव-शहर अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे से बचने व इसकी सूचना पुलिस को देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही साइबर क्राइम, गौराशक्ति एप्लीकेशन, व यातायात सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में “जिंदगी को हां, नशे को ना” की शपथ दिलाई गई।