बकाया पैसा मांगने पर पूर्व मुखिया के दुकान में जमकर तोड़फोड़ व मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पँचायत क्षेत्र के चौबाह स्थान स्थित स्वीट हिंदुस्तानी एंड केक हाउस पर बुधवार की शाम हमला करके लाठी डंडे से लैस शरारती तत्वों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की तथा दुकान संचालक द्वारा विरोध करने पर उनके छोटे भाई व माँझी पूर्वी पँचायत के पूर्व मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान सहित आधा दर्जन अन्य लोगों को लाठी डंडे से पीट कर जख्मी कर देने के साथ साथ गल्ले से 95 सौ रुपये लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बाद में हमले की सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की गहनता से तहकीकात की।
गुरुवार को मिठाई दुकान संचालक अरुण कुमार प्रसाद ने माँझी थाना में एक आवेदन देकर माँझी नगर पँचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला के लगभग दो दर्जन शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की पुलिस से माँग की है। पुलिस को दिए आवदेन में दुकानदार ने माँझी नगर पँचायत के लगभग दो दर्जन शरारती तत्वों पर दुकान पर हमला कर डेढ़ लाख रुपये मूल्य का काउन्टर को तोड़ डालने के अलावा मिठाई समोसे व केक आदि को नष्ट करने का भी आरोप लगाया है। आवेदन में यह कहा गया है कि दुकानदार द्वारा दुकान की बकाया राशि 290 रुपये की माँग करने से नाराज शरारती तत्वों ने हमले की घटना को अंजाम दिया है। बताते चलें कि शरारती तत्वों के हमले में दुकान संचालक के अलावा उनके अनुज व पूर्व मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान सहित लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे, जिनका इलाज माँझी सीएचसी में कराया गया।