पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, पिकअप चालक फरार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं तेज रफ्तार के कारण पिकअप ब्रिज के ऊपर पलट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर से एकमा की तरफ से एक पिकअप वाहन तेजी से गुजर रही थी, तभी चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण सामने से आ रही बाइक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर थाना पुलिस ने पहुंचकर लोगों की सहायता से गिरे दोनों जख्मी युवकों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। जख्मी युवको में एकमा थाना क्षेत्र के भुईली गांव निवासी छोटेलाल शर्मा का पुत्र विवेक कुमार शर्मा तथा मदन ठाकुर का पुत्र मुन्ना कुमार ठुकरा बताया जाता है। घटना के बाद पिकअप चालक फरार बताया जाता है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप व बाइक को जब्त कर लिया है।