एस सिद्धार्थ द्वारा वीडियो कॉल पर निरीक्षण: अनियमितता को लेकर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई!
सुपौल (बिहार): बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉल कर स्कूलों के निरीक्षण करने के पश्चात अनियमितता आते ही कार्रवाई की जा रही है। वहीं शुक्रवार को सुपौल के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, (पी० एम० पोषण योजना) ने उ० म० वि० हरिपुर, प्रखंड-निर्मली के प्रधानाध्यापक पर अब स्पष्टीकरण निकाल दिया है।
इस पत्र द्वारा बताया जाता है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के द्वारा दिनांक 12.12.2024 को विडियोकॉल के माध्यम से एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, निर्मली के जाँच प्रतिवेदन के आधार पर आपके विद्यालय की गतिविधियों का औचक अवलोकन किया गया। जिसमें मध्याहन भोजन योजना के संचालन से संबंधित निम्नांकित कमी पाई गयी।
1. विद्यालय में कुल नामांकित 525 छात्रों के विरूद्ध महज 116 छात्र-छात्राएँ उपस्थित पाये गये। जबकि IVRS प्रतिवेदन के अनुसार दिनांक 12.12.2024 को 352. दिनांक 11. 12.2024 को 365, दिनांक 10.12.2024 को 352, दिनांक 09.12.2024 को 367, दिनांक 07.12.2024 को 362, दिनांक 06.12.2024 को 381, दिनांक 05.12.2024 को 369, दिनांक 04.12.2024 को 366, दिनांक 03.12.2024 को 368 एवं दिनांक 02.12.2024 को 365 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई है। इससे प्रतीत होता है कि आपके द्वारा छात्रों की वास्तविक उपस्थिति से तीन गुना से भी अधिक उपस्थिति पंजी में दर्ज कर मध्याहून भोजन योजना की राशि एवं खाद्यान्न का दुरूपयोग किया जाता है।
2. मध्याहन भोजन योजना ससमय संचालित नहीं किया जाता है।
3. मध्याहन भोजन योजना में बच्चों के बैठने हेतु दरी/चटाई की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।
इसको लेकर स्पष्टीकरण के साथ साथ ही विगत तीन माह का अभिप्रमाणित दैनिक व्यय पंजी, चखना पंजी एवं अभिश्रव की प्रति 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है।