जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय ने आम लोगों को किया सम्मानित!
कुचायकोट (कुचायकोट): गोपालगंज के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने सम्मान समारोह का आयोजन कर अपने विधानसभा के लोगों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में प्रतिदिन चार पंचायतों से 100 से ज्यादा बसों से लोंगो को बुलाया जाता है और लोगों को खाना खिलाकर विधायक खुद सम्मानित करते है। महिलाओं पुरुषों व बुजुर्गों को अंगवस्त्र और बच्चों को स्कूल बैग, पानी बोतल, पेन कॉपी सहित स्कूली सामग्री दिया गया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि उनके नेता सीएम नीतीश कुमार हैं और जबतक वे धरती पर रहेंगे अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय उनके साथ रहेंगे। विधायक ने कहा कि कुचायकोट विधानसभा के सभी पंचायत के लोगों को 7 जनवरी तक हथुआ में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
विधायक पप्पू पाण्डेय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की 2025 में मै पहली बार वोट मांगने गया था तब कहा था की मै नेता नही आप सब का बेटा बनकर काम करुगा और करता रहूंगा। मै कुचायकोट विधानसभा का विकास किया और इस वर्ष 182 किलोमीटर सड़क बना। इंजीनियरिंग कॉलेज, सैनिक स्कूल बना और बलुअन सागर में स्टेडियम का निर्माण हुआ।