कटिहार में एक भी फुटबॉल स्टेडियम नहीं होना सरकार की नाकामी - तारिक अनवर
फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों को सांसद ने फुटबॉल व कीट देकर किया सम्मानित!
राजेंद्र स्टेडियम के सौंदर्य करण को लेकर जल्द होगी पहल - तारिक अनवर
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: रविवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में सांसद तारीक अनवर की ओर से फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों का एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों को फुटबॉल व कीट देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया। इस दौरान सांसद तारीक अनवर ने फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों को फुटबॉल व कीट देकर सम्मानित करते हुए मौजूद फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों व अलग-अलग क्लब के कोच से कई महत्वपूर्ण बातें कहा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों में हुनर की कमी नहीं है, लेकिन दुर्भाग्य है कि संसाधन की कमी से हमारे देश के फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ी पीछे रह जाते हैं। उन्होंने कटिहार जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि आप सभी मेहनत करते रहे हम सभी खिलाड़ियों के साथ हैं और जो भी सहयोग की जरूरत होगी हमारी ओर से किया जाएगा। वहीं सांसद तारीक अनवर ने कटिहार में एक भी फुटबॉल स्टेडियम नहीं होने पर कहा कि यह सरकार की नाकामी है कि एक भी फुटबॉल स्टेडियम कटिहार में नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि फुटबॉल स्टेडियम को लेकर पहल किया जाएगा साथ ही सांसद तारिक अनवर ने कटिहार राजेंद्र स्टेडियम की बदहाली पर भी दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि राजेंद्र स्टेडियम का जल्द सौंदर्यीकरण हो इसको लेकर जिला पदाधिकारी से मिलकर इस पर कार्य करेंगे। सांसद ने सदर अस्पताल परिसर में मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध पर भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि पत्रकार स्वतंत्र हैं और उन पर पाबंदी बिल्कुल सही नहीं है इसको लेकर वह सिविल सर्जन और जिलाधिकारी से बात करेंगे।
मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के अलावा दिलीप विश्वास, संजय सिंह,पंकज तंबाकूवाला, आफताब आलम, मीनाक्षी श्वेता, शहनवाज खान, सउद आलम, अल्तमश दीवान, राजेश रंजन मिश्रा, पुतुल सिंह, राज आनंद, कुमार गौरव, मोहम्मद इश्तियाक आलम, सिमरनजीत सिंह, मुन्ना सिंह, जहांगीर आलम, मोहम्मद हन्नान, मुस्ताक आजम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।