सारण एमएलसी और विधायक ने किया विद्यालय का किया उद्घाटन
सारण (बिहार): गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लाहपुर गांव में रविवार को ॐ हरि दीना देवी पब्लिक स्कूल का सारण एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय, एवं बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव व तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान उपस्थित आगंतुकों व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में विद्यालयों की बहुत कमी है इस इलाके में विद्यालय के खुलने से यहां के आस- पड़ोस के बच्चे शिक्षित बनेंगे। एक शिक्षा ही ऐसा शस्त्र है जिसके द्वारा ही व्यक्ति गरीबी को मिटा सकता है। वहीं बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर यादव ने कहा कि बच्चों को सही शिक्षा मिलने पर ही समाज का सर्वांगीण विकास सम्भव है। अन्यथा समाज का विकास अधूरा है। पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि शिक्षा के बदौलत ही एक दलित वर्ग में जन्म लेने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता बने। बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अधूरा है। सभा को संबोधित करने वालों में एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय, विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, एडमेरिट क्लॉसेज के निदेशक सोनू शर्मा, अजय कुमार कुशवाहा, विद्यालय के प्राचार्य एस के यादव, पूर्व जिला पार्षद विजय बहादुर यादव, सरपंच साधु यादव, मुखिया संजय राय, पूर्व प्रमुख प्रदीप राय, बृजकिशोर मिश्रा, वार्ड संघ अध्यक्ष राजू कुमार, सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।