माँझी के रामघाट से रामदरबार तक की पदयात्रा का साधु संतों ने किया शंखनाद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के बरेजा स्थित माता कामाख्या मन्दिर में एकत्रित होकर अनेक संतों ने माँझी के प्रसिद्ध रामघाट से रामदरबार अयोध्या तक की पदयात्रा करने का शंखनाद किया। इससे पहले मन्दिर परिसर में आधा दर्जन विद्वान ब्राम्हणों द्वारा दुर्गा सप्तशती का सस्वर पाठ आयोजित किया गया।
रामघाट से रामदरबार तक की प्रस्तावित पदयात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनुष्ठान की संयोजिका व संतमाता जयमाला दास ने बताया कि सनातन धर्मावलंबियों को जागृत करने एवम गोरक्षा के संकल्प के साथ अगले पखवाड़े एक तिथि का निर्धारण करके माँझी के रामघाट पर पवित्र सरयु में स्नान करने के उपरान्त संकल्प पूजन करके संतों की टोली अयोध्या धाम तक की पदयात्रा प्रारम्भ करेगी। शुक्रवार को आयोजित अनुष्ठान सह शंखनाद कार्यक्रम से उक्त बृहद अभियान का श्रीगणेश किया गया।
मौके पर मौजूद संत रामदास उदासीन जी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में साधु संतों एवम सनातन धर्मावलंबियों पर हो रहे हमले तथा धर्मस्थलों को नष्ट करने की साजिश के खिलाफ भारत सरकार को तत्काल अपना विरोध दर्ज कराते हुए कठोर पहल करनी चाहिए। इस अवसर पर संत महात्माओं द्वारा दर्जन भर शंखों से शंखध्वनि की गई। शँख नाद कार्यक्रम में अतुल भाष्कर चतुर्वेदी, संत परमेश्वर दास, संत रामजी दास, सूर्यकांत उपाध्याय, स्वामीनाथ शर्मा तथा मुखिया राजेश पाण्डेय समेत अनेक धर्मावलम्बी आदि शामिल थे।