श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वाजारोहण!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: माँझी प्रखंड के भलुआ बुजुर्ग पंचायत के खानपुर गांव स्थित मां जगदंबा मंदिर के परिसर में 2025 में आयोजित होने वाले श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर माँझी प्रखंड के भलुआ बुजुर्ग पंचायत के खानपुर गांव स्थित मां जगदंबा मंदिर के परिसर में ध्वजारोहण किया गया। बनारस व अयोध्या से पधारे वेदाचार्य के वैदिक मंत्रों उच्चारण व पूजा पाठ हवन के पश्चात शतचंडी महायज्ञ का ध्वजारोहण किया गया।
इस संबंध में वेदाचार्य पंडित लक्ष्मीकांत पांडेय एवं बलराम पाठक ने बताया कि 18 मार्च 2025 को महायज्ञ आरंभ होगा। अनुष्ठान में यजमान के रूप में नागेंद्र तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी शामिल हुई। मौके पर मुख्य रूप से नागेंद्र मिश्रा उर्फ पंडित बाबा, सुनील मिश्रा, अनिल मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, गुड्डू ओझा, दीपक मिश्रा, संतोष मिश्रा, डॉ. कमलेश कुमार, कालेश्वर राय, सूरज देव राय, दीना मांझी, सुशील साह संतोष साह, मंटू प्रसाद आदि मौजूद थे।