अतिक्रमण से सड़क बना संकीर्ण, लोगों ने सौंपा ज्ञापन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी बनवार मुख्य मार्ग पर लकड़ी व्यवसायियों तथा अन्य लोगो के द्वारा किये गए अतिक्रमण के विरुद्ध समाजसेवी नागेंद्र ठाकुर ने दर्जनों हस्ताक्षर युक्त आवेदन मांझी के सीओ तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है मांझी बनवार मुख्य मार्ग को मांझी ब्लाक के पास से कृषि विज्ञान तक सड़क को लकड़ी व्यवसायियों व अन्य लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर संकीर्ण बना दिया गया है, जिससे अवागनन बाधित हो गया है, जिससे एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, स्कूल बस तथा प्रशासन की गाड़ियों के अलावा आपातकालीन वाहनों को आनेजाने में काफी दिक्कत होती है। मांझी ब्लाक से कृषि विज्ञान केंद्र तक दोनो तरफ किये गए अतिक्रमण से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया हैं।।यह सड़क नगर पंचायत के अलावा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली जीवन रेखा है.ज्ञापन में इस सड़क को अबिलम्ब अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाया है।