डकैती कांड का वांछित अभियुक्त सरयुग नट गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सकिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमनौर थानान्तर्गत डकैती कांड के वांछित अभियुक्त सरयुग नट को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक- 26.12.24 को अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा अमनौर थाना कांड सं0-175/16, दिनांक 30.10.2016, धारा-395 भा०द०वि० में वांछित तथा कई वर्षों से फिरार चल रहें अभियुक्त सरयुग नट पिता-दिलसेर नट उर्फ भोला नट ग्राम-ओलहनपुर, थाना-मढ़ौरा को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी, पु०अ०नि० कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर, पु०अ०नि० राकेश झा, पु०अ०नि० मो० अख्तर खा, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, सिपाही-943 रवि राज रंजन एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।