अवैध मादक पदार्थ एवं नगद राशि के साथ अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सोनपुर थानान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ एवं नगद राशि बरामद कर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को सोनपुर थानान्तर्गत विशेष समकालीन अभियान में छापामारी के क्रम में ग्राम - नजरमीरा स्थित नंदलाल राय उर्फ नागा, पिता रामपनी राय के घर से तलाशी के दौरान
स्मैक 11.5 ग्राम और कुल- 06,54,700/- (छः लाख चौवन हजार सात सौ) रूपए नगद राशि बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध अभियुक्त रामस्वरूप राय को गिरफ्तार कर सोनपुर थाना काण्ड संख्या 1074/24, दिनांक 25.12.24, धारा- 8(ब)/21(इ)/25/29 एन०डी०पी०एस० दर्ज किया गया है। इस कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी थानाध्यक्ष राजनन्दन, सोनपुर थाना, पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, पु०अ०नि० प्रवेज आलम, पी०टी०सी० सुनील कुमार सिंह, सि०/38, राजीव कुमार राउत, सि०/1093, राहुल कुमार पासवान मौजूद थे।