भीषण अग्नि कांड में तकरीबन एक दर्जन दुकान जलकर पूरी तरह राख!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: भीषण अग्नि कांड में तकरीबन एक दर्जन दुकान जलकर पूरी तरह हुए राख। दुकान में आग असामाजिक तत्व के लोगो द्वारा लगाने की जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जता रहे आशंका। प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र के लाभा जीरो माइल में बीती रात लगभग एक बजे आग लगने से दुकान में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने पर तकरीबन एक दर्जन दुकान धू धू जलकर पूरी तरह राख हो गए।
उक्त आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग के फायर ब्रिगेट द्वारा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक गणेश मिठाई दुकान, मूसा मिष्ठान भंडार, विजय कुमार चौधरी मिठाई व अंडे की दुकान, विवेक कुमार साह जनरल स्टोर, मोहब्बतें चाय की दुकान, शिव नाश्ता की दुकान हबीबुर रहमान फल की दुकान आग जानी घटना में जल कर खाक हो गए। वही आगजनी पीड़ितों का कहना है कि यह आग नसेरी गाजा बाज मनचले लोगों के द्वारा लगाया गया है। खबर लिखे जाने तक असामाजिक तत्वों के नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं पंचायत के मुखिया तनवीर अहमद ने बताया कि थाने के नाक के सामने आए दिन बिहार में शराब बंदी होने के बाद भी खुले आम स्मैक, गांजा और शराब असामाजिक मनचले लड़कों के द्वारा नशा कर हंगामा किया जाता है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठे नजर आ रही हैं। यह बहुत बड़ी प्रशासन की लापरवाही है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि यदि थाने में असामाजिक तत्व के नाम पर आवेदन दिया जाता है तो प्रशासन कितना हद तक कारवाई करने में सफल होती है।