कई कांडों में संलिप्त अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार!
माँझी थाना की बड़ी कार्रवाई!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना की पुलिस ने सारण के माँझी तथा बलिया जनपद के बैरिया थाने में दर्ज लगभग एक दर्जन से अधिक कांडों में संलिप्त अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर थाना आया उसी दौरान थाना के सरकारी नम्बर पर एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमे माँझी थाना के कई कांडों में वांछित अभियुक्त प्रेम यादव उर्फ विकास यादव पिता कृष्णा यादव साकिन ड्यूमागढ़ थाना मांझी जिला सारण जो अभी हाल ही के माँझी थाना कांड संख्या 400/24 का आर्म्स एक्ट का वंछित अभियुक्त है वह नाव पर बैठ कर देशी कट्टा अपने हाथ मे लेकर लोड अनलोड कर रहा है। बाद में सूचना मिली कि फुलवरिया स्थित राम जानकी मठ के पास बगीचा में हाथ मे हथियार लेकर वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना के आलोक में एक टीम गठित कर उक्त स्थल की घेराबंदी कर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कमर में रखा हुआ लोहे का एक देशी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस व दाहिने पैकेट में रखा एक स्प्रिंग चाकू बरामद किया गया। जिसको आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया।