चोरी की 5 मोटरसाईकिल के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): अमनौर थानान्तर्गत चोरी की 5 मोटरसाईकिल के साथ 5 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को गस्ती के दौरान अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-खासपट्टी में कुछ अपराधकर्मी पांच चोरी की मोटरसाईकिल को घर में रखे है एवं कही ले जाने के फिराक में है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये ग्राम-खासपट्टी पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 05 अपराधर्मी को 5 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-420/24, दिनांक 15.12.2024, धारा 317(2)/317 (4) /317 (5)/338/336 (3)/340 (2) भा० न्या० सं० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्तत अन्य अपराधकर्मी के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. अच्छेलाल कुमार, पिता-जगदीश राम, ग्राम-खासपट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
2. विकास कुमार, पिता-लालु राम, ग्राम-खासपट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
3. पवन कुमार, पिता-जयनारायण राम, ग्राम-खासपट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
4. धीरज कुमार, पिता-अशोक राम, ग्राम-खासपट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
5. रजनीश कुमार, पिता-सिकन्दर राम, ग्राम-खासपट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०अ०नि० कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तर खा, पु०अ०नि० जूही कुमारी, स०अ०नि० सूचित कुमार, सिपाही-943 रवि राज रंजन, चौ०3/4 अरूण कुमार राय मौजूद थे।