मोबाईल छिनतई का उद्भेदन: छीने गए मोबाइल और एक रिवाल्वर के साथ एक गिरफ्तार दूसरा फरार!
मधेपुरा (बिहार): बिहारीगंज थानान्तर्गत मोबाईल छिनतई की घटित घटना के 2 घंटे के अन्दर ही छिने हुये मोबाईल को टेक्निकल सेल की मदद से बरामद करते हुए अवैध आग्नेयास्त्र एवं मोटरसाईकिल के साथ एक अपराधी विकास कुमार को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार के समय करीब 08:45 बजे संध्या में जयकांत कमार पिता-रामानंद यादव सा०-राधानगर वार्ड नं0-15 थाना-बनमनखी जिला-पूर्णियाँ का एक मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एक मोबाईल छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया, जिसे लेकर बिहारीगंज थाना कांड सं0-412/24 दि0-15.12.24 धारा-304 बी०एन०एस० दर्ज किया गया हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में पु०अ०नि० अमित रंजन, थानाध्यक्ष बिहारीगंज थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक टीम गठित किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से घटना में संलिप्त अपराधकर्मी विकास कुमार उम्र-करीब 20 वर्ष पिता-अभय यादव सा०-तुलसिया वार्ड नं0-05 थाना-बिहारीगंज जिला-मधेपुरा को एक रिवाल्वर और 2 गोली के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उसके साथ का एक अपराधी नीतीश कुमार कुमार उम्र-करीब 20 वर्ष पिता-सिकेन यादव सा०-तुलसिया वार्ड नं0-06 थाना-बिहारीगंज जिला-मधेपुरा एक मोबाईल को फेंकते हुये भागने में सफल रहा। उक्त मोबाईल को बरामद करने के बाद पता चला कि उक्त मोबाईल बिहारीगंज थाना कांड सं0-412/24 में छिनी गई मोबाईल हैं। तत्पश्चात् गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध आग्नेयास्त्र एवं बिना नम्बर का होंडा कंपनी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया, जिसके आलोक में अलग से बिहारीगंज थाना कांड सं0-413/24 दि0-16.12.24 धारा-25 (1-b) AA/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं तथा भागे हुये अपराधी नीतीश कुमार की जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। अन्य बिन्दुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी हैं।
इस छापामारी दल में पु०अ०नि० अमित रंजन थानाध्यक्ष, बिहारीगंज थाना, टेक्निकल सेल और थाना के सशस्त्र बल एवं कर्मी मौजूद थे।