इनई में 200 वर्ष पुराने मंदिर का हुआ भूमिपूजन!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के रिविलगंज प्रखंड के इनई गांव के 200 वर्षो से ज्यादा पुराने मंदिर का भूमिपूजन किया गया।
प्राचीन मंदिर कन्हैया ब्रह्म बाबा के जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन ग्राम वासियो द्वारा किया गया।
ग्रामीणों का मानना है कि "कन्हैया बाबा" बहुत ही जागृत बाबा है। संतान इच्छाधारी लोगों द्वारा पुत्र के लिये मन्नत मांगते है तो "कन्हैया बाबा" उन्हें उनके मन्नत को जरूर पूरा करते है। ऐसे भी लोग अपने उपर आने वाले किसी भी संकट से उबारने की मन्नत रखते हैं और "कन्हैया बाबा" का विधिवत पूजा करते हैं तो उनके संकट का हरण करते हैं।
ऐसे इस मंदिर में पूरे गांव के लोगों के शादी विवाह के दौरान मटकोर के दिन यहीं इसी स्थान से मिट्टी कोरने की परंपरा रही है। शादी के बाद भी चौठारी के दिन पूजा करने के बाद मन्दिर को धागा से घेरे जाने की प्रथा है जो आज भी कायम है।
इस अवसर पर पंडित चतुरनानन्द तिवारी, अशोक सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह,सरपंच प्रतिनिधि चांद किशोर सिंह, पवन कुमार, भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, अजय सिंह, रमेश सिंह, वार्ड सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, मनोज सिंह,जजमान जयराम सिंह,मिना देवी, राज कुमार सिंह, ई. कामेश्वर सिंह, धर्मनाथ सिंह, मुन्ना कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। खासकर इस मौके पर स्थानीय महिलाओं के मंगल गीत के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।