जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश और मार्ग दर्शन में वरिष्ठ नागरिको का बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड!
वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध : जिलाधिकारी
एक सप्ताह में 7186 जिलेवासियों का बना आयुष्मान कार्ड:
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले के सभी वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक का है, वैसे बुजुर्ग अभिभावकों को आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड योजना के तहत कार्ड बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि यह अभियान बीते 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। जिलाधिकारी अमन समीर ने आयुष्मान कार्ड से वंचित वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अपने निकटतम वसुधा केंद्र,सभी सरकारी हॉस्पिटल में बने डिजिटल काउंटर या खुद आयुष्मान ऐप से केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयुष्मान कार्ड से लाभ उठा सकते हैं। हालांकि जिले के बुजुर्ग नागरिकों के लिए संचालित इस महत्वपूर्ण अभियान के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने तथा लाभांवित करने के उद्देश्य से जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। वरिष्ठ नागरिक प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में करा सकते हैं। लेकिन अन्य आय वर्ग के वरिष्ठ नागरिक जो पूर्व से योजना अंतर्गत चिन्हित नहीं थे उन्हें इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 5 लाख के इलाज की सुविधा मिलेगी। जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला से लेकर सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों के डिजिटल काउंटर पर यह सुविधा उपलब्ध है। यानी कि सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावे सदर अस्पताल में भी इसकी सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त सभी नगर निकायों तथा वसुधा केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हालांकि इसके बावजूद आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर टू डोर भ्रमण कर आयुष्मान एप के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों का केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं घर बैठे भी आयुष्मान एप के माध्यम से केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अमन समीर के दिशा निर्देश और सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिंहा के मार्ग दर्शन में जिले के वैसे वरिष्ठ नागरिक जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बना है वैसे नागरिकों से अपील है कि अपने निकटतम केंद्र पर जाकर या फिर खुद आयुष्मान ऐप से केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा छूटे हुए वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से शत-प्रतिशत आच्छादित करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है। क्योंकि किसी कारणवश प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिला है, उन लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड निर्माण कराया जा रहा है। ताकि हर नागरिकों को इसका लाभ मिल सकें। क्योंकि अभी भी कुछ वैसे लाभुक है जिनका कार्ड नहीं बना है। हालांकि इसके साथ ही हर कोई लाभुक अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) एप डाउनलोड कर स्वयं कार्ड बना सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के जिला आईटी प्रबंधक अभिनय कुमार ने बताया कि विगत 30 नवंबर से 08 दिसंबर तक 7186 जिलेवासियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जिसमें 70 से अधिक आयुवर्ग के 1674 बुजुर्गों का कार्ड बना है। दरियापुर में 464, सोनपुर में 457, एकमा में 442, गड़खा में 434, मांझी में 419, अमनौर में 409, बनियापुर में 391, छपरा सदर में 376, इसुआपुर में 268, तरैया में 252, मढ़ौरा में 251, मसरख में 213, दिघवारा में 206, मकेर में 202, जलालपुर में 186, परसा में 186, रिविलगंज में 160, पानापुर में 158, नगरा में 144, लहलादपुर में 134 जबकि इसके अलावा छपरा नगर निगम में 601, नगर पंचायत रिविलगंज में 64, सोनपुर में 64, मढ़ौरा में 41 जबकि दिघवारा में 40 के साथ जिले के जागरूक लोगों ने ख़ुद 77 आयुष्मान कार्ड निर्माण किया है। हालांकि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के साथ- साथ शहरी इलाकों के पीडीएस दुकानों पर विशेष रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
देखिए पूरी रिपोर्ट।