सिसवन के कई घाटों पर प्रशासन ने कराया बार्केटिंग।
सिवान (बिहार): शिवाला घाट सहित सिसवन के कई घाटो पर प्रशासन ने कराया बार्केटिंग। सिसवन प्रखंड के सिसवन में होने वाले छठ पूजा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रशासन द्वारा बास बलों से बार्केटिंग कराई जा रही है, जिसका निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार तथा अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को दिन के 2:00 बजे के करीब किया। इस दौरान अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई घाटों को चिन्हित किया गया है जो खतरनाक घाट है वहां पर प्रशासन द्वारा बार्केटिंग कराई जाएगी जिसका कार्य शुरू कर दिया गया है।