दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन।
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रेफरल अस्पताल में मंगलवार को दिन के 11:00 से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 75 दिव्यांगों की जांच की गई। इस संबंध में अस्पताल कर्मियों ने जानकारी दी। वहीं बताया गया दिव्यांग शिविर में पहले से ऑनलाइन आवेदन किए गए दिव्यांगों की गठित टीम द्वारा जांच की गई। जांच के बाद सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। मौके पर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।