छठ व्रतियों के बीच राष्ट्रीय एथलीटने किया पूजन सामग्री का वितरण!
सिवान (बिहार): राष्ट्रीय एथलीट व झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक विकास सिंह के द्वारा छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के बीच में अंग वस्त्र सहित फलों का वितरण किया।
उक्त मौके पर विकास सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रत करने वाले लोगों के बीच साड़ी नारियल एवं फल का वितरण विधिवत किया गया एवं जो भी गरीब लोग हैं उन लोगों को आर्थिक रूप से भी छठ पूजा में मदद किया गया। आपको बता दे कि पिछले वर्ष अपने गांव में निजी मद से सामूहिक छठ घाट का निर्माण करवाए थे। वह जब भी गांव आते हैं तब गांव वालों के लिए वह क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ बेहतर करके ही जाते हैं।