सरकारी स्कूल के इन छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया बेहतरीन छठ की झांकी!
सिवान (बिहार): भगवानपुर हाट प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में धर्म, साधना, संयम, समर्पण एवं लोक आस्था के महान पर्व छठ संपूर्ण भक्तिभाव के उत्साह से आनंदित होकर अपनी परंपराओं के अनुसार विधि-विधान से उल्लास पूर्वक मनाया। छठ घाट जाने, घाट पर कोसी भरने और अर्घ देने से लेकर पारण तक की पूरी प्रक्रिया को छात्र-छात्राओं ने मिलकर बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया।
लोक संस्कृति के इस महापर्व पर पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित छात्राओं ने जब छठी मैया के गीत गाकर अपने सहज भाव की मार्मिक अभिव्यक्ति दिया तो विद्यालय परिवार व उपस्थित ग्रामीण झूम उठे। कार्यक्रम के बारे में शिक्षक श्रीकांत सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में धार्मिक सहिष्णुता, सामूहिकता और समाज के प्रति आदर का भाव उत्पन्न करना है।
उक्त मौके पर वहीं प्रधानाध्यापक विनय प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों में सांस्कृतिक धरोहर परंपराओं और त्योहारों के प्रति सम्मान जागृति उत्पन्न करना ही इस कार्यक्रम का मकसद है। कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमें अपनी धार्मिक विरासत पर गर्व है तथा हमें आनंद की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर शिक्षक संजय कुमार, इम्तियाज अहमद, तनवीरुल होदा, बबीता कुमारी, सुल्ताना अब्बासी, पुष्पा कुमारी, संगीता कुमारी, राधिका देवी, समाजसेवी विनय शंकर सिन्हा एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।