घाट की सफाई करने गई बच्ची की तालाब में डूबने से मौत!
सिवान (बिहार): हसनपुरा एम एच नगर थाना क्षेत्र के सिसवाकला गांव में मंगलबार को छठ पूजा को लेकर तालाब के घाटों की सफाई करने गए एक 12 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने लाश को तालाब से निकाल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
वहीं बच्ची की पहचान जितेंद्र राम के 12 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप मे की गयी है। जानकारी के अनुसार मृतक प्रिया कुमारी के पिता जितेंद्र राम मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन-यापन करता है। वह दो बहन और एक भाई में दो नंबर थी। उसकी मां भी छठ कर रही थी। हादसे के बाद उसका रोते-राते बुरा हाल है।उसका एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। अब बेटी की मौत के बाद उसके आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे हैं। हादसे के बाद गांव में छठ का उत्साह गम में बदल गया है।