नहाए खाए के लिए दही लाने गए युवक की बाइक के धक्का से मौत, परिजनों में मचा कोहराम!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): नहाय खाय के दिन अपने दोस्त के साथ दही लाने गए एक युवक की बाइक से टक्कर लगने से मौत हो गई। मृत युवक की पहचान पीपरा सिंगाही गांव निवासी संतोष प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया जाता है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अरुण मंगलवार की सुबह अपने दोस्त तारकेश्वर दास के पुत्र रविशेखर कुमार के साथ साइकिल से दही लाने सीमावर्ती बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कर्मशीला गांव गया था। वापसी के क्रम में कर्मशीला पहाड़पुर गांव के बीच तेज गति से जा रहे एक बाइकसवार ने उनके साइकिल में टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही अरुण की मौत हो गई। जबकि रविशेखर घायल हो गया। इस बीच बाइकसवार अपनी बाइक लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया एवं छठव्रत का उत्सवी माहौल मातम में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पानापुर एवं बैकुंठपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। हालांकि घटनास्थल बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में था इसलिए बैकुंठपुर पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजवाया। इस मामले में मृतक के पिता ने बैकुंठपुर थाने में आवेदन दिया है, जिसमे हमीदपुर गांव के एक युवक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं धक्का मारने का आरोप लगाया है।