ब्रेकिंग: पुलिस ने बंजारों की खदेड़ा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी में छठ पर्व एवम कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन ने माँझी रेल परिसर में आ धमके सैकड़ों बंजारों को खदेड़ा। अपने साजो सामान के साथ काफिले की शक्ल में रिविलगंज की ओर रवाना हुए बंजारे। माँझी के सीओ बीडीओ व बड़ी संख्या में बुलाये गए पुलिस बल के सहारे खदेड़ने में कामयाब हुई पुलिस।