चोरी के मामले में फरार चले आरोपियों को किया गिरफ्तार।
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चले आरोपियों को किया गिरफ्तार।सिसवन थाना में चोरी के मामले में दर्ज कांड सं०- 383/24 में फरार चल रहे प्राथमिकी एवं अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है तथा कांड में चोरी की गई सोने के दोनों चैन को बरामद किया गया हैं। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई गिरफ्तार आरोपियों में रघुनाथपुर निवासी उतिल साह का पुत्र 36 वर्षीय भोला साह तथा एम एच नगर थाना क्षेत्र के श्री राम ज्वेलर्स के मालिक 55 वर्षीय श्री राम जी सोनी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को सिवान जेल भेज दिया गया।