परिवार नियोजन पखवाड़ा में लोगों को किया जा रहा है जागरूक!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला सदर अस्पताल में परिवार नियोजन को लेकर विशेष केंद्र की व्यवस्था की गई है। परिवार नियोजन को लेकर राज्य सरकार की ओर से परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत् सभी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला सदर अस्पताल में विशेष केंद्र की व्यवस्था की गई है। जहां स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा परिवार नियोजन अपनाने को लेकर जानकारी प्राप्त करने आने वाले दंपतियों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
यह परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान पिछले 18 नवंबर से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे। इस अभियान की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने कटिहार सिविल सर्जन जितेंद्र कुमार मंगलवार को कटिहार सदर अस्पताल के मातृ शिशु विभाग में अवस्थित परिवार नियोजन विभाग में चल रहे कार्यों का सिविल सर्जन जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल पहुंचने वाले लोगों एवं परिवार नियोजन की बात को जानने वाले लोगों से जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दंपति सर्वेक्षण किया गया है और जो लोग परिवार नियोजन की विधि को अपनाना चाहते हैं उसमें कई प्रकार के परिवार नियोजन के कार्यक्रम है। लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से चलाए जा रहे कार्यक्रम में लाभ ले सकते है। चलाए जा रहे परिवार नियोजन पखवाड़े में उन्हें परिवार नियोजन से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है और लोग अपने सहूलियत के हिसाब से इस कार्यक्रम का लाभ भी ले रहे है।