नशा मुक्ति दिवस पर नाटक के द्वारा लोगों को किया जागरूक!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: नशा मुक्ति दिवस को लेकर जिले के अन्य प्रखंडों के साथ-साथ कटिहार जिले में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें से प्रमुख कार्यक्रम कटिहार विकास भवन के सभा कक्ष में मुख्य कार्यक्रम को आयोजीत किया गया।
इस अवसर पर बिहार सरकार के माननीय मंत्री मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग रत्नेश सादा के लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। साथ ही साथ नशा मुक्ति के से होने वाले लाभ के संबंध में नाट्य मंचन के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान की गई। विकास भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कटिहार जिला अधिकारी मनेष कुमार मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व महेश्वरी अकादमी से स्कूली छात्र छात्राओं एवं मध्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रभात फेरी निकाली गई। विभाग द्वारा अयोजित प्रभात फेरी के माध्यम से आम लोगों को नशा मुक्ति से होने वाले फायदे के संबंध में जानकारी दी गई। आयोजित नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी कार्यक्रम में कटिहार उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार, शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी एवं शिक्षकों के साथ-साथ उत्पाद विभाग के कई वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। यह प्रभात फेरी कार्यक्रम माहेश्वरी एकाडमी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए। राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुआ। गौरतलब है कि वर्ष 2016 से बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया गया है।
इस कानून से बिहार में शराब के बिक्री एवं प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों के माध्यम से शराबबंदी से हुए फायदे के संबंध में आम लोगों को जानकारी प्रदान की गई की कैसे शराब के लत से दूर होने के बाद घर और परिवार में सुख और समृद्धि वापस देखने को मिल रहा है।
आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से कटिहार जिला में मध्य निषेध के सफल क्रियान्वयन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से जिला पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक शशि रंजन, पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार मंडल, पुलिस निरीक्षक पंकज आनंद, पुलिस निरीक्षक कदवा थाना सुजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक कुंदन सिंह आजमनगर, पुलिस अवर निरीक्षक दिलशाद खान, पुलिस अवर निरीक्षक प्रहलाद कुमार यादव थाना अध्यक्ष बलरामपुर, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज प्रताप सहायक थाना कटिहार, पुलिस अवर निरीक्षक रोशना थाना मासूम कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक कुरसेला थाना गुड्डू कुमार सहित मध्य निषेध विभाग के पदाधिकारी निरीक्षक मध् निषेध, प्रमोद कुमार मंडल ,सहायक अवर निरीक्षक रंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मध् निषेध, राजकुमार, विशाल कुमार पाठक एवं नीतीश कुमार ठाकुर शामिल है।