पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्षों में चले लात घुसे, दो हुए गिरफ्तार!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरवासा फोरलेन के समीप दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना को लेकर पहले पक्ष सविता कुमारी बताती है कि वह अपने पति मनोज कुमार के साथ छठ पर्व को लेकर कदवा पोखर टोला, अपने ससुराल आई थी, जहां जमशेदपुर लौटने के दौरान सरवासा फॉरलेन के पास कदवा पोखर टोला के रोहित कुमार, रौशन कुमार, पंकज कुमार और महादेव महतो के साथ कुछ युवक गाड़ी रोक कर मारपीट करने लगे, जब इस बात को लेकर थाने में आवेदन देने पहुंचे तो दूसरे पक्ष भी वहां आवेदन देने पहुंच गए और थाने के पास ही फिर से मारपीट करने लगे, जिसका वीडियो भी मौजूद है।
वही सविता देवी बताती है कि उनके पति मनोज ने लगभग 10 साल पहले रोहित से कुछ पैसे अकाउंट के माध्यम से उधार लिए थे, जिसे उन्होंने कैश देकर चुकता कर दिया, लेकिन रोहित इस अकाउंट का हवाला देकर दोबारा पैसा मांग रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने मारपीट की, वही दूसरे पक्ष रोहित की पत्नी इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दी।
बता दे कि रोहित भारतीय सेना में जवान के रूप में कार्यरत है और छठ पूजा को लेकर कटिहार अपने घर आए थे और छुट्टी खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे। फिलहाल दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने करवाई करते हुए रोहित और मनोज दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।