सरकारी स्कूल में शरारती तत्वों ने लगाया बम, चोरी कर अभिलेख भी जलाए!
सारण (बिहार): जिले के एक सरकारी स्कूल में बम लगाकर दरवाजा तोड़ने तथा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।
यह घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर की बताई जा रही है जब स्कूल छठ की छुट्टी को लेकर बंद था। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू कुमार के द्वारा थाना में लिखित रूप से शिकायत की गई है। वहीं उन्होंने बताया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर मे छठ पर्व के मौके पर विद्यालय बंद होने के फायदा उठाया गया है। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा विद्यालय के शौचालय में बम लगा कर उसका दरवाजा एवं शीट को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कार्यालय में भी बम लगाकर ताला को तोड़ दिया गया एवं उसमें बहुत से अभिलेखों को जला दिया गया है। वहीं पंखे, टेबल तथा कुर्सी भी चोरी कर ली गई है। सोमवार को विद्यालय खुलते ही प्रधानाध्यापक के साथ सहायक शिक्षक राजकुमार शर्मा, कन्हैया राम, पुष्प लता कुमारी, पिंकी सिंह, तारा कुमारी, रजीउल्लाह खान तथा अमित कुमार ने जब देखा तो हतप्रत रह गए। वहीं इसकी सूचना प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को भी दे दी गई है।