16 को कैसे जाएगा बिटिया का तिलक? कैसे होगी शादी? सब कुछ जल कर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाऊदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में सोमवर की रात को दो झोपड़ी नुमा मकान जलकर राख हो गए। आगलगी की इस घटना में खाद्य सामग्री सहित हजारों रुपए मूल्य के सामान जलकर बर्बाद हो गए।
इस संबंध में गृह स्वामी स्वामीनाथ महतो ने बताया कि सोमवार की रात सभी लोग सो रहे थे। तभी अचानक झोपड़ी में एक तरफ से आग पकड़ लिया और झोपड़ी धूंधूं कर जलने लगी और आग की लपटें उठते देख शोर मचाने पर बहुत से ग्रामीण जुट गए। अभी लोग जुट पाते तब तक बगल के छोटक महतों के झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास से कुछ देर में आग पर काबू तो पा लिया। मगर इस बीच झोपड़ी में रखे सारे समान जलकर राख हो गए।
पीड़ित गृहस्वामी स्वामीनाथ महतो एवं उनकी पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि घर में बिटिया की शादी इसी माह 16 को तिलक और 22 को विवाह है, जिसको लेकर कुछ सामान की खरीदारी भी की गई थी जो आग की विभीषिका में झोपड़ी सहित उसमें रखें सारे समान जलकर बर्बाद हो गए। घटना में पांच बोरी चावल, पांच बोरी गेहूं, एक चौकी, बिछावन, वस्त्र आदि समान जलने की बात बताई जा रही है। इसी तरह बगल के पड़ोसी छोटक महतों के खोप व एक झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें भूसा सहित पांच बोरी गेहूं जल गए है। घटना की जानकारी मिलने पर दाउदपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली और माँझी सीओ को सूचित किया। उसके बाद सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार ने पहुंच जांच- पड़ताल की और सीओ को रिपोर्ट किया।