किसान भवन पर मिलने लगा गेहूं का बीज, 701 क्विंटल मिलेगा अनुदानित दर पर!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में मंगलवार को विभिन्न फसलों के लिए अनुदानित दर पर कृषि विभाग द्वारा बीज का वितरण किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी चुल्हन राम की मौजूदगी में किसान सलाहकारों ने अपने-अपने पंचायत के इच्छुक किसानों को गेंहू, मसूर, सरसों, चना आदि का बीज अनुदानित दर पर वितरित किया।
कृषि समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदानित बीज हेतु किसानों को पहले कृषक निबंधन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा ओटीपीआने के बाद ही किसानों को बीज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि माँझी प्रखंड में कुल 701 क्विंटल गेंहू के बीज अनुदानित दर पर दिया जायेगा। प्रत्येक पंचायत में लगभग 23 क्विंटल के आस पास बीज किसानों को दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस बीच सैकड़ों किसानों के बीच राज- 4120 किस्म गेंहू बीज का वितरण किया गया।
इस अवसर पर ई किसान भवन परिसर में विभिन्न जगहों से आये किसानो के साथ विकास गिरी, एटीएम कृष्ण केशव कुमार, हितेश सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश कुमार यादव एवं किसान सलाहकार आदि मौजूद थे।