पैक्स चुनाव को ले शस्त्रों का भौतिक सत्यापन 19 नवम्बर तक!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी में पैक्स चुनाव के मद्देनजर प्रखंड में 19 नवंबर तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
इस संबंध में माँझी थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि थाना परिसर में शस्त्र का भौतिक सत्यापन के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारी व्यक्ति स्वयं अपना शस्त्र लेकर भौतिक सत्यापन कराएंगे। उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर अगर अनुज्ञप्तिधारी व्यक्ति अपना शस्त्र का भौतिक सत्यापन नही कराते हैं, तो उन्हें चिन्हित कर उनके शस्त्रों का चुनाव अवधि में जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।