देशी बंटी बबली शराब के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार!
सिवान (बिहार): बंटी बबली शराब के साथ एक गिरफ्तार।सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान कटिया बाबा के समीप से 24 लीटर देशी बंटी बबली शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल नगर गांव निवासी बलिराम यादव के पुत्र दिनेश यादव के रूप में हुई है। जबकि भगाने वाले आरोपी कि पहचान सिसवन थाना क्षेत्र सिनसिनिया गाँव निवासी हरि यादव के पुत्र मिथलेश यादव के रूप में हुआ है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए बुधवार को सिवान न्यायालय भेज दिया।