छूटे लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका की भूमिका अहम!
बीडीओ ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा:आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को बीडीओ रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में छूटे हुए लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने में और तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कार्ड बनवाने में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके लिए प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जागरूकता के साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता जताई। कार्ड में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका की भूमिका अहम होगी। आशा कार्यकर्ता लोगों के घर जा जाकर उन्हें आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मुख्य दस्तावेजों में आधार कार्ड राशन कार्ड की फोटो कॉपी और पैन कार्ड की जरूरत होती है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए परमानेंट मोबाइल नंबर के साथ लोगों को सेंटर पर जाना होता है ताकि उनका फिंगरप्रिंट वगैरह लिया जा सके। बैठक में एमओ तथा सीडीपीओ आदि भी मौजूद थीं।