एचआईवी एड्स पर जागरूकता एवं ज्ञान को बढ़ाने के लिए किया रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता! छात्र छात्राएं हुए सम्मानित!
सारण (बिहार): बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सौजन्य से रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राजेन्द्र कॉलेजिएट माध्यमिक विद्यालय में किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों (सरकारी एवं निजी विद्यालयों) से चयनित बच्चों ने भाग लिया। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति और शिक्षा विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया। यह एक एचआईवी एड्स पर जागरूकता एवं ज्ञान को बढ़ाने के लिए किया गया।
यह प्रतियोगिता लिखित और मौखिक रूप से लिया गया। इस प्रतियोगिता में आए हुए सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया इनके साथ स्कूल के शिक्षक गण भी उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर रत्नेश्वर प्रसाद सारण के द्वारा किया गया और उनके द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी गई।
इस कार्यक्रम के संयोजक अभय दास जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि जो बच्चे प्रथम श्रेणी प्राप्त किए हैं, उन्हें 7 दिसंबर को पटना में राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने जाना है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गवरमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज से रेखा कुमारी एवं शबा मुर्तुजा कुरैशी, द्वितीय स्थान एल एन बी उच्च विद्यालय से आदित्य कुमार एवं चंद्रदीप पंडित एवं तृतीय स्थान गांधी उच्च विद्यालय से आशीष कुमार एवं ज्योति कुमारी का दल प्राप्त किए। इस कार्यक्रम में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के रिसोर्स पर्सन असीम कुमार झा एवं रणवीर पटेल जी द्वारा क्विज मास्टर के रूप में आए थे। इन्होंने बहुत सरल और सहज तरीके से बच्चों का चयन किया एवं बच्चों के बीच एचआईवी एड्स, ब्लड डोनेशन के बारे में जागरूक किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय परामर्शी उर्मिला कुमारी, शिक्षक यशपाल जी, प्रभु जी, देवेंद्र कुमार सिंह, नीलू जी एवं आयोजन स्थल के प्राचार्य महेश प्रसाद चौरसिया का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस कार्यक्रम में एड्स से संबंधित कर्मी मनिंदर जी, प्रवीर सिन्हा जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।