विधायक ने किया घुरघाट से कौली छपरा नहर मुख्य सड़क निर्माण का शिलान्यास!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के घुरघाट से कौली छपरा नहर मुख्य सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक कर्णजीत सिंह ने किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया कि कौली छपरा नहर से घुरघाट एस एच 89 से जोड़ने वाली सड़क करीब एक दशक से उपेक्षा का दंश झेल रहा था, जिसका शिलान्यास किया गया। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत 178. 440 लाख रुपये से कराया जा रहा है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि डॉ अशोक कुमार भारती, रमेश तिवारी, कृष्णा पांडे, शंकर गिरि, अवधेश यादव, संतोष तिवारी, संजीव सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।