3068 विशिष्ट शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार शहर के स्थानीय गांधी उच्च विद्यालय में आज एक कार्यक्रम आयोजित कर 3068 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर लिया है तथा अपनी काउंसलिंग सफलतापूर्वक पूरा करा लिया है उन्हें ही आज नियुक्ति पत्र दी गई है। उन्होंने बताया कि बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने की मांग बहुत दिनों से की जा रही थी, जिसे आज अंतिम रूप के तहत इन नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी गई है। आज से ये सभी शिक्षक सरकारी कर्मी माने जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आलावे विधानपार्षद अशोक अग्रवाल, डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार उपस्थित थे।