अजब प्रेम कहानी: प्रेमिका ने प्रेमी को थाने में लाकर की शादी, होने वाली पत्नी लौटी बैरंग!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना परिसर में दिनभर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद आखिरकार शुक्रवार की देर शाम को माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार की पहल पर तथा स्थानीय समाजसेवियों के घण्टों प्रयास के बाद माँझी नगर पँचायत के पकड़ी बाजार निवासी एवम जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान पप्पू कुमार उर्फ सोनू ने अपनी आठ वर्ष पुरानी प्रेमिका प्रीति कुमारी उर्फ सुमित्रा के गले में जयमाला डालकर माँझी के रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान भोले शंकर एवम माता पार्वती की प्रतिमा को साक्षी मानकर अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शादी रचा ली।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत नरही गाँव निवासी ईश्वर चन्द्र चौरसिया की पुत्री एवम सारण जिले के दिघवारा सीएचसी में कार्यरत एएनएम कुमारी शुभम से शादी रचाने हेतु बारात लेकर रवाना होने से पहले अपने प्रेमी की शादी की सूचना से हतप्रभ प्रेमिका प्रीति कुमारी उर्फ सुमित्रा अपने दर्जन भर परिजनों को लेकर अपने प्रेमी व सेना के जवान के पकड़ी बाजार स्थित दरवाजे पर आ धमकी। मौके पर मौजूद अपने प्रेमी के परिजनों व रिश्तेदारों से पहले उसने अपने प्यार की दर्द भरी कहानी की सच्चाई से भलीभांति अवगत कराया तथा पिछले आठ वर्षों से दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी दी।
हालाँकि परिजनों ने प्रेमिका की प्यार की दास्तान को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए परिजनों सँग उसे अपने दरवाजे से खदेड़ दिया। बावजूद इसके प्रेमिका ने अपनी हिम्मत नही हारी और डायल 112 पर फोन करके मौके पर पुलिस बुला लिया। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने प्रेमी को तत्काल हिरासत में ले लिया तथा उसे लाकर थाने में बैठा दिया। बाद में थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार की मौजूदगी में प्रेमी प्रेमिका के बीच वाद विवाद शुरू हो गया। सूचना पाकर थाना परिसर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
समझौते से भी जब तैयार नहीं हुआ जवान!
मौके की नजाकत को भाँप कर आसपास के लोगों द्वारा मामले के निष्पादन के उद्देश्य से पंचायती का दौर शुरू हो गया। इसी बीच सूचना पाकर थाना परिसर पहुँचे माँझी नगर पँचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, समाजसेवी मुन्ना सिंह, माकपा नेता शैलेश कुमार यादव, समाजसेवी मयंक ओझा तथा प्रेमी के चाचा व अधिवक्ता कृष्णा चौधरी ने दिन भर दोनों के बीच पंचायती की लेकिन प्रेमी व सेना का जवान पप्पू कुमार उर्फ सोनू अपनी प्रेमिका प्रीति कुमारी से शादी करने के लिए तैयार नही हुआ।
होने वाली पत्नी भी जब पहुंची थाना!
उधर माँझी से अपने दरवाजे पर सेना के जवान द्वारा बारात नही लाये जाने की मनहूस खबर पाकर बलिया जनपद के नरही से कई परिजन प्रेमी की होने वाली दुल्हन को लेकर माँझी थाना परिसर पहुँच गए। बाद में प्रेमिका तथा दुल्हन के आमने सामने होते ही दोनों का रुदन क्रन्दन शुरू हो गया। दोनों की दर्द भरी दास्तान को सुनकर वहाँ उपस्थित पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग भी द्रवित हो गए। सेना के जवान को अपना अपना जीवन साथी बनाने के लिए दोनों युवतियों ने रोते रोते अपना अपना तर्क प्रस्तुत किया। यह सुनकर मौजूद लोग भी थोड़ी देर के लिए निरुत्तर हो गए। बाद में बलिया से पहुँचे दुल्हन के परिजन अपनी ह्रास हो रही सामाजिक प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए सेना के जवान व दूल्हा के खिलाफ नरही थाना में मुकदमा करने की चेतावनी देते हुए दुल्हन को अपने साथ लेकर वापस अपने घर लौट गए।
पंचायती के उद्देश्य से माँझी थाना परिसर पहुँचे लोगों ने प्रेमी प्रेमिका को समझा बुझाकर अंततः शादी के लिए राजी करा लिया। फिर क्या था महज घण्टे भर में माँझी के रामघाट स्थित शिव मंदिर परिसर में अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सेना के जवान तथा माँझी नगर पँचायत के पकड़ी बाजार निवासी बृज बिहारी प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गाँव निवासी स्व बद्री प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी उर्फ सुमित्रा की शादी वरमाला तथा पँडित के मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हो गई। बाद में प्रेमी प्रेमिका ने मौजूद लोगों से छपरा न्यायलय में अपनी शादी को कानूनी रूप से भी रजिस्टर्ड कराने के बाद एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाकर साथ साथ हँसी खुशी रहने का लिखित कबूलनामा किया और अपने अपने परिजनों के साथ अपने अपने घर लौट गए। इस लोमहर्षक एवम अनूठी शादी की आसपास के क्षेत्र में ब्यापक चर्चा है।
देखिए पूरी कहानी