जनता दरबार में एक दर्जन मामलों का हुआ निष्पादन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार की देखरेख में अंचल अधिकारी अभिषेक सौरभ द्वारा भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार लगाया गया, जहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से कुल एक दर्जन भूमि विवाद से जुड़े मामले लेकर फरियादी पहुंचे सभी मामलों में सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की सहमति से निष्पादन किया गया।
इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि आज जनता दरबार में दर्जनों मामले को लेकर फरियादी पहुंचे थे, जिस पर सुनवाई करते हुए एक दर्जन मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया है। मौके पर बड़ी संख्या विभिन्न पंचायतों से आए दर्जनों लोग मौजूद थे।