शराब पीने के आरोप में नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में नौ लोगों को किया गिरफ्तार। इस संबंध में बताया जाता है कि सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मीपुर निवासी राजेश कुमार, जैतपुर निवासी रजनीश गोस्वामी, गुदरी हता कचनार निवासी राजीव यादव, प्रमोद यादव, राजेश कुमार यादव, आदित्य कुमार रेनुआ गांव निवासी सत्येंद्र सिंह, अमित कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह शामिल है। सभी गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करने के लिए रविवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।