अब नहीं रहे ज्ञानचन्द प्रसाद जी, क्षेत्र में शोक!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के गुर्दाहाँ खुर्द निवासी एवम सारण जिला परिषद के अवकाश प्राप्त लेखापाल ज्ञानचन्द प्रसाद का 92 वर्ष की उम्र में शनिवार को छपरा स्थित आवास पर निधन हो गया। उसी दिन देर शाम को सेमरिया श्मसान घाट पर अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र अजय कुमार सिंह अधिवक्ता ने दी।
स्व. प्रसाद छपरा शहर के योगिनियां कोठी रोड स्थित सारण कमर्शियल इंस्टीट्यूट के संस्थापक व संचालक थे। गाँव में संचालित महाबीरी पूजा समिति के आजीवन अध्यक्ष रहे स्व प्रसाद पिछले कई वर्षों से छपरा शहर में निःशुल्क योग शिविर का भी संचालन करते थे।
स्व प्रसाद के पुत्र व सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण के प्रति बेहद संवेदनशील स्व प्रसाद ने अपने गाँव के छठ घाट तथा छपरा शहर के राजेन्द्र सरोवर समेत अनेक स्थानों पर पीपल आंवला समेत सैकड़ों फलदार पेड़ों का बृक्षारोपण किया। सांस्कृतिक एवम सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले स्व प्रसाद के निधन पर अनेक लोगों ने शोक ब्यक्त किया है।