इंदुपुर पोखर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण संपन्न।
राजीव कुमार झा की रिपोर्ट
लखीसराय (बिहार): छठ का त्योहार लखीसराय के इंदुपुर में भी हरेक साल श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता है।
गुरुवार की संध्या काल में काफी संख्या में छठ व्रतियों ने इंदुपुर के पोखर पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर संसार के कल्याण की कामना की। सूर्य को हिन्दू धर्मग्रंथों में सबसे महान देवता कहा गया है और सृष्टि में सूर्य की महिमा सर्व विदित है। इंदुपुर में नगरपरिषद बड़हिया के द्वारा घाट पर जल में बांस-बल्ली की बैरीकेडिंग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे और पुलिस बल के अलावा चिकित्सकों को भी घाट पर तैनात किया गया था। छठ का त्योहार यहां सभी धर्म जाति के लोगों ने मिल जुलकर मनाया।
इंदुपुर में नगर परिषद बड़हिया के द्वारा छठ के अवसर पर पोखर घाट की विशेष साथ सफाई की गई और घाट के चारों ओर बिजली बल्व का प्रबंध भी किया गया था। पोखर पर मस्जिद और प्राथमिक विद्यालय इन दोनों तरफ की सड़क से आने पथ पर व्रतियों के स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाया गया और घाट पर अनाउंसमेंट के द्वारा एहतियाती निर्देश दिए जाते रहे।
अर्घ्य अर्पण के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह भी काफी संख्या में लोग आये और उन्होंने अर्घ्य के बाद छठ माता का प्रसाद ग्रहण किया और व्रत करने वाली महिलाओं ने अन्य महिलाओं के माथे पर सिन्दूर का टीका लगाकर सबके सुख सौभाग्य की कामना की।