चोरी की मूर्ति के साथ 4 गिरफ्तार!।
सिवान (बिहार): डोरीगंज थानान्तर्गत मुर्ति बारामद कर 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 29 अक्टूबर को डोरीगंज थाना के चिरांद गाँव में स्थित बड़ी मठिया से अज्ञात चोरो द्वारा पूजा करने के बहाने राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी, जिसे दिनांक-शुक्रवार को SDPO सदर-01 एवं SDPO मशरक के नेतृत्व में डोरीगंज थाना एवं बनियापुर थाना के सहयोग से बड़ी मठिया से चोरी कि गई राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति बरामद किया गया एवं राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति चोरी में शामिल चार चोरो को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद राधा-कृष्ण भगवान कि मूर्ति कि पहचान बड़ी मठिया के पुजारी सह वादी धर्मनाथ मिश्रा के द्वारा किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता एवं अपराधिक इतिहास :-
1. मनोज कुमार, पे० बच्चालाल दास, ग्राम मिसरौलिया, थाना जलालपुर, जिला सारण (जलालपुर थाना कांड सं०-33/24 दिनांक-05.02.24, धारा- 379/411 IPC)
2. पप्पू कुमार, पे० रामप्रवेश राय, सा० भिट्ठी सहबुद्दीन, थाना बनियापुर, जिला सारण। (भगवानपुर हाट (सिवान) थाना कांड सं0-37/24, दिनांक-02.02.24, धारा-414/34 IPC)
3.पप्पू कुमार मांझी, पे० रामइश्वर मांझी, ग्राम मिसरौलिया, थाना जलालपुर, जिला सारण। (भगवानपुर हाट (सिवान) थाना कांड सं०-37/24 दिनांक 02/02/24 धारा 414/34 IPC)
4. पिंटू कुमार, पे० प्रभुनाथ राय, ग्राम मिसरौलिया, थाना जलालपुर, जिला सारण।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी राजकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, श्री अमरनाथ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मशरक, पु०अ०नि० प्रवेश कुमार थानाध्यक्ष डोरीगंज, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार थानाध्यक्ष बनियापुर, पु०अ०नि० मनीष कुमार डोरीगंज थाना एवं बनियापुर थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।